जिले में एक बार फिर पेट्रोल कांड को अंजाम दिया गया. इस बार मामला जरमुंडी थाना के भालकी गांव का है. भालकी गांव की रहने वाली मारुति कुमारी को उसके शादीशुदा प्रेमी राजेश राऊत ने बीती रात पेट्रोल डालकर जला दिया. लड़की की स्थिति काफी गंभीर है और उसे फूलों झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल मारुति कुमारी और राजेश रावत में 2019 से दोस्ती थी. इसी वर्ष 2022 के फरवरी में राजस्थान की शादी हो गई. उसके बाद मारुती के घर वाले भी उसकी शादी के लिए वर की तलाश कर रहे थे. लेकिन राजेश राऊत का कहना था कि मैं तुमसे भी शादी करूंगा. अगर तुम शादी नहीं करोगी तो तुम्हे दुमका पेट्रोल कांड की तरह जला कर मार डालूंगा और इसी क्रम में बीती रात या घटना घटी. राजेश मारुति के घर में दरवाजा तोड़कर प्रवेश कर गया और उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. राजेश रामगढ़ थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव का रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक राजेश राउत शादीशुदा है, लेकिन इसके बावजूद वह युवती पर शादी के लिए दबाव बना रहा था. वारदात गुरुवार रात की है. बताया जा रहा है कि युवती और राजेश राउत के बीच 2019 से दोस्ती थी. इस बीच इस साल बीते फरवरी महीने में राजेश राउत की शादी हो गई, लेकिन इसके बाद भी वह युवती पर शादी के लिए दबाव डाल रहा था.
युवती और उसके घरवालों ने किया था इनकार
राउत का कहना था कि उसकी भले ही शादी हो गई हो, लेकिन वह उसके साथ भी विवाह करेगा और अपने साथ रखेगा. युवती और उसके घरवालों ने साफ तौर पर इनकार कर दिया तो पिछले कई दिनों से राजेश राउत उसे जिंदा जला डालने की धमकी दे रहा था. गुरुवार की रात राजेश राउत युवती के घर के पिछले दरवाजे की कुंडी तोड़कर घुस गया. उसने गहरी नींद में सोई युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. बुरी तरह झुलसी युवती का बयान पुलिस ने मैजिस्ट्रेट चरणजीत सिंह की उपस्थिति में दर्ज किया गया है.
बता दें कि 23 अगस्त को भी दुमका शहर में 16 साल की छात्रा के साथ यह घटना घटी थी. दरअसल, अंकिता नाम की लड़की के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर जलाने की कोशिश की गई थी और इलाज के दौरान उसकी मौत भी हो गई थी अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि फिर से यह घटना शहर में घटी है. 22 अगस्त की रात उसने अंकिता को फोन पर उसे जान से मारने की धमकी दी और कुछ ही घंटे बाद मंगलवार सुबह पांच जब घर के सभी लोग सो रहे थे, तभी शाहरुख ने कमरे में अकेले सो रही अंकिता पर खिड़की के जरिए पेट्रोल छिड़का और उसके बाद आग लगा दी. जलती हुई अंकिता ने शोर मचाया तो घर के लोग जागे. उसने खिड़की से शाहरुख को पेट्रोल का केन लेकर भागते हुए देखा. तत्काल पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने शाहरुख और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया था.