रायपुर मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को कथित शराब घोटाले में मिली जमानत, इतने दिनों की मिली राहत…
रायपुर मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को कथित शराब घोटाले में मिली जमानत, इतने दिनों की मिली राहत...

रायपुर : शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर को बिलासपुर हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। ता दें कि यह जमानत उन्हें मेडिकल ग्राउंड पर मिली है।जस्टिस दीपक तिवारी की कोर्ट ने उन्हें 3 हफ्तों के लिए राहत दी है।हाईकोर्ट अधिवक्ता मतीन सिद्धिकी और पुनीत बाली ने बताया कि अनवर ढेबर को अंतरिम जमानत मिल गई है। उन्हें किडनी और गॉलब्लैडर स्टोन की दिक्कत थी। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले में इससे जुड़े आरोपियों को राहत दी थी।
अनवर ढेबर रायपुर मेयर एजाज ढेबर के भाई हैं। साथ ही अनवर ढेबर शराब कारोबारी भी हैं। जिस पर शराब घोटाले का आरोप लगा है। अनवर ढेबर के अलावा कुछ और कारोबारियों को भी इसमें आरोपी बनाया गया है।