रायपुर. छत्तीसगढ़ में महिला उत्थान के क्षेत्र में दिए जाने वाले मिनी माता सम्मान वर्ष 2022 के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं. इच्छुक महिलाएं या अशासकीय संस्थाऐं विभाग के संबंधित जिला कार्यालयों में पूर्ण जानकारी के साथ 10 अक्टूबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं. शासकीय-अर्धशासकीय संस्थाएं, शासकीय सेवक, पूर्व में यह पुरस्कार प्राप्त व्यक्ति या संस्था सम्मान के लिए पात्र नहीं होंगे.
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा महिलाओं, विशेष रूप से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक महिलाओं के उत्थान के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला या अशासकीय संस्था को हर साल मिनीमाता सम्मान प्रदान किया जाता है. इसके तहत 2 लाख रूपए तथा प्रशस्ति पत्र सम्मान के रूप में प्रदान किए जाते हैं.
- भारत बनाम बांग्लादेश मैच में आई Sanju Samson की आंधी,ठोक डाला शतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स
- समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान ही सरकार का मुख्य ध्येय: मुख्यमंत्री साय
- अफ्रीकी हाथी ‘शंकर’ हुआ जंजीर से मुक्त
- इस्राइल ने उत्तरी गाजा में शरणार्थी शिविर पर किये हमले, 22 की मौत
- एल्विश यादव के साथ दिखी हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी नताशा, भड़के यूजर