दुनियाBreaking NewsNational

अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलीकॉप्टर रुद्र क्रैश,16 दिन में दूसरा हादसा

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में सेना (Army) का एक हेलीकॉप्टर क्रैश(Helicopter Crash) हो गया है. जानकारी के मुताबिक हादसा उपरी सियांग जिले में तूतिंग हेडक्वार्टर से करीब 25 किमी की दूर सिंगिंग गांव के पास हुआ है. राहत और बचाव के लिए मौके पर रेस्क्यू टीम भेजी गई है. गुवाहाटी से रक्षा मंत्रालय के पीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक सेना का हेलीकॉप्टर तूतिंग से करीब 25 किमी की दूरी पर सिंगिंग गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. जिस जगह यह हादसा हुआ है वहां तक जाने में काफी कठिनाई हो रही है क्योंकि वह जगह सड़क से जुड़ा हुआ नहीं है. राहत और बचाव दल हादसे की जगह तक पहुंचने की कोशिशों में जुटा हुआ है.

लेफ्टिनेंट कर्नल अमरिंदर सिंह वालिया ने जानकारी दी, ‘एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) जिले के दूर-दराज के इलाके मिगिंग में क्रैश हो गया है. तलाशी अभियान की शुरुआत कर दी गई है.’ अपर सियांग जिले के उपायुक्त शाश्वत सौरभ ने बताया, ‘हमने तलाशी शुरू कर दी है और बचान अभियान जारी है. दुर्घटनास्थल पर दल भेजे गए हैं. यात्रियों की संख्या और उनकी हालत को लेकर आगे की जानकारी उपलब्ध नहीं है.’

अपर सियांग के पुलिस अधीक्षक जुम्मर बसर ने बताया कि जिस जगह पर दुर्घटना हुई है, वो जगह सड़क से जुड़ी हुई नहीं है. बचाव और राहत कार्यों के लिए रेस्क्यू टीम को भेजा गया है. इस घटना पर भारत के कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, ‘अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले में इंडियन आर्मी की एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर क्रैश की दुखद खबर मिली है. मेरी गहरी प्रार्थना.’ बता दें कि सर्च ऑपरेशन में एक Mi-17 हेलिकॉप्टर और 2 ALH शामिल हैं.

तवांग में भी हुआ था हादसा

5 अक्टूबर को राज्य के तवांग में सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. खबरें आई कि नियमित उड़ान के दौरान हादसा हुआ था. हेलिकॉप्टर में मौजूद दोनों पायलट्स को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांगि, इलाज के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव का निधन हो गया था.

गोवा में नौसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त

12 अक्टूबर को ही भारतीय नौसेना का मिग 29के लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था. नौसेना ने जानकारी दी थी कि विमान के पायलट सुरक्षित थे और हादसा तकनीकी खराबी की वीजह से हुआ था. नौसेना की तरफ से जारी बयान के अनुसार, ‘गोवा से समुद्र के ऊपर नियमित उड़ान भर रहे MiG 29K में वापसी के दौरान तकनीकी खराबी आ गई. पायलट सुरक्षित रूप से निकल गए और तेज खोजी और बचाव अभियान में वह मिल गए.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!