
वाराणसी. वाराणसी जिला अदालत के आदेश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग सोमवार से वुजूखाने को छोड़कर ज्ञानवापी परिसर का सर्वे शुरू करने जा रहा है. इसके लिए एएसआई के लखनऊ, पटना, दिल्ली सहित कई राज्यों की टीम रविवार रविवार रात ही बनारस पहुंच गई.
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 20 सदस्यीय टीम बनारस पहुंच गई है. सुबह सात बजे से सर्वे शुरू होगा. पहले चरण में ज्ञानवापी के राजस्व रिकॉर्डों के आधार पर सेटेलमेंट प्लाट संख्या 9130 का मौका मुआयना किया जाएगा. परिसर के चारों ओर रेकी और नापजोख होगी. मिट्टी के नमूने लिए जाएंगे. एएसआई के दिल्ली प्रभारी के नेतृत्व में टीम सर्वे करेगी. विश्वनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के रुटीन दर्शन-पूजन में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी.
उधर सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्ष के प्रार्थना पत्र सुनवाई संभावित है. दोपहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दर्शन-पूजन करने जाएंगे.