Asia Cup 2022: 28 अगस्त को आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान
Asia Cup 2022: क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है. इसी महीने के आखिर में होने वाले एशिया कप की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह द्वारा मंगलवार शाम को इसका ऐलान किया गया. 27 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें 28 अगस्त को आमने-सामने होंगी. फाइनल 11 सितंबर को होगा.
भारत ग्रुप ए में भारत, पाक और एक क्वालीफायर टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है, वहीं ग्रुप बी में मेजबान श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं. सभी मैच स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे से शुरू होंगे. इस टूर्नामेंट के 10 मैच की मेजबानी दुबई जबकि तीन मैचों की मेजबानी शारजाह को मिली है.
टीमें ग्रुप में राउंड-रॉबिन आधार पर एक-एक मैच खेलेंगी. हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल नहीं बल्कि सुपर-4 राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी. सुपर-4 में फिर से सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी और फिर सुपर-4 की शीर्ष दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.