खेलNationalदुनिया

Asia World Cup 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, श्रीलंका को हराकर 7वीं बार जीता खिताब

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एशिया कप जीतने पर खेल जगत सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को बधाई दी. भारत ने एकतरफा मुकाबले में शनिवार को श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर आठ सत्र में सातवीं बार महिला एशिया कप जीत लिया. वहीं दिग्गज सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसे दिग्गजों ने एशियाई चैंपियंस के लिए शुभकामनाएं दीं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने अपने धैर्य और निपुणता से देश को गौरवान्वित किया है.

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ”हमारी महिला क्रिकेट टीम ने अपने धैर्य और निपुणता से देश को गौरवान्वित किया है. महिला एशिया कप जीतने पर टीम को ढेर सारी बधाई. उन्होंने उत्कृष्ट कौशल और टीमवर्क का प्रदर्शन किया है. भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए के लिए शुभकामनाएं.”

पिछले 14 साल में पहली बार फाइनल खेल रही श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. वह नौ विकेट पर 65 रन ही बना सकी और भारत ने 8.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 25 गेंद में नाबाद 51 रन बनाये. भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने तीन विकेट चटकाए.

हरमनप्रीत ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ” हमें अपने गेंदबाजों को श्रेय देना चाहिए. हमारी क्षेत्ररक्षक इकाई पहली गेंद से अच्छी थी और हमने चर्चा की कि हमें आसान रन नहीं देने है. आपको विकेट को समझकर उसके अनुसार क्षेत्ररक्षकों को सही जगह पर रखना होता है.” उन्होंने कहा, ” हम स्कोरबोर्ड की तरफ नहीं देख रहे थे हम पांच-पांच ओवरों के लिए लक्ष्य बना रहे थे.  हमने कभी नहीं सोचा कि कितने रन बने है.”

पांच रन देकर तीन विकेट लेने वाली भारतीय गेंदबाज रेणुका सिंह ने कहा कि पिछले कुछ मैचों में लचर प्रदर्शन के बाद वह इस मैच में बेहतर करना चाहती थी. प्लेयर ऑफ द मैच बनीं इस खिलाड़ी ने कहा, ” बहुत खुश हूं क्योंकि पिछले कुछ मैचों में मैंने अच्छी गेंदबाजी नहीं की. मैंने अपने कोच और सहयोगी सदस्यों के साथ अभ्यास किया और उन्होंने वास्तव में मुझे अपनी लय वापस लाने में मदद की.”

 रेणुका ने कहा, ” मैंने बस अपने बेसिक्स पर ध्यान दिया और सफलता हासिल की. मेरी पूरी टीम ने मेरा बहुत अच्छा समर्थन किया और इसका श्रेय मेरे कप्तान, कोच और सहयोगी सदस्यों को को जाना चाहिए.” अपने चार ओवरों में सिर्फ सात रन देने वाली हरफनमौला दीप्ति शर्मा टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गयी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!