विधानसभा उपचुनाव : बीजेपी ने त्रिपुरा की दोनों सीटों पर कब्ज़ा, संबित पात्रा ने विपक्षी इंडिया गठबंधन को घेरते हुए लिखा ‘घमंड टूटा’ …

विधानसभा उपचुनाव : बीजेपी ने त्रिपुरा की दोनों सीटों पर कब्ज़ा, संबित पात्रा ने विपक्षी इंडिया गठबंधन को घेरते हुए लिखा ‘घमंड टूटा’ ...

न्यूज़ डेस्क : विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। इन सीटों पर 5 सितंबर को वोटिंग हुई थी। इनमें उत्तर प्रदेश की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर, बंगाल की धुपगुड़ी, झारखंड की डुमरी, केरल की पुथुप्पली और त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सानगर सीट शामिल हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सानगर सीट बीजेपी ने जीत ली है। इसके अलावा झारखंड, बंगाल और उत्तराखंड की एक-एक सीट पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। आपको बता दे की छः राज्यों सात सीटों पर यह उपचुनाव हो रहे है।

संबित पात्रा ने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है. पात्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “त्रिपुरा उप-चुनाव में ‘घमंडिया गठबंधन’ का ना सिर्फ ‘घमंड टूटा’ है बल्कि यह उनकी ‘करारी हार’ है. जनता ने इनके गठबंधन को ठगबंधन साबित कर दिया है.” . बीजेपी नेता ने आगे लिखा, “बोक्सानगर और धानपुर, दोनों सीटें अल्पसंख्यक बाहुल्य और घमंडिया गठबंधन का संयुक्त प्रत्याशी लड़ने के बाद भी भाजपा की यह जीत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सशक्त और सर्वमान्य नेतृत्व तथा उनके ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मूलमंत्र को चरितार्थ करता है.”

 

Related Articles

Back to top button