
चमोली और पीपलकोटी के बीच छिनका में दो स्थानों पर भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया है. इससे हजारों यात्री और वाहन रास्ते में फंस गए हैं. गुरुवार देर शाम तक हाईवे नहीं खुल पाया था.
बुधवार रात भारी बारिश के कारण गुरुवार सुबह नौ बजे भूस्खलन से चमोली जिले के छिनका में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया. दो स्थानों पर सड़क पर मलबा आ गया. वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई. सेना के वाहन भी फंसे रहे. हाईवे बंद होने के कारण बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब जाने और वहां से लौट रहे श्रद्धालुओं को धूप में भोजन, पानी के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ा. मार्ग में फंसे यात्रियों को पुलिस-प्रशासन की ओर से पानी और बिस्कुट उपलब्ध कराए गए.
वाहनों की कतारें लगी
हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही. सड़क खोलने के लिए मशीनें लगाई गईं. चिंता की बात यह है कि जिस स्थान पर हाईवे अवरुद्ध हुआ, वहां पर नया भूस्खलन जोन तेजी से उभर रहा है. 10 साल पहले भी इसके आसपास भूस्खलन जोन बना था, जिसे दुरुस्त किया गया था.