Bagmati Express Accident: रात का सन्नाटा, ट्रेन की तेज़ रफ़्तार और अचानक एक जोरदार धमाका! मैसूर से दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस (Bagmati Express) के यात्रियों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनकी यात्रा इस तरह दहशत में बदल जाएगी। चेन्नई के कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास यह ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई, और टकराव के बाद आग की लपटें बोगियों को घेरने लगीं। हर तरफ अफरा-तफरी मच गई, यात्रियों में चीख-पुकार, जान बचाने की कोशिशें और चारों तरफ धुआं ही धुआं।
ट्रेन नंबर 12578 Bagmati Express, जो मैसूर से बिहार के दरभंगा तक का सफर कर रही थी, चेन्नई रेलवे डिवीजन के गुम्मिडीपोंडी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा भयानक था, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी की मौत की खबर नहीं है। हालांकि, करीब 100 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे ने हर किसी को हिला कर रख दिया, लेकिन रेलवे के त्वरित एक्शन ने स्थिति को और खराब होने से बचा लिया।
घटना के तुरंत बाद समस्तीपुर रेल मंडल ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया और दरभंगा रेलवे स्टेशन पर एक सहायता केंद्र खोल दिया गया। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के परिजन और रिश्तेदार घबराए हुए थे, और स्टेशन पर लगातार फोन की घंटियां बजने लगीं। हर कोई अपने प्रियजनों की सलामती की खबर जानने के लिए बेचैन था।
रेलवे ने इस ट्रेन के 355 यात्रियों की जानकारी जुटाई, जिनमें से 290 लोग AC बोगियों में सफर कर रहे थे। अधिकारियों ने यात्रियों के नाम, पते और मोबाइल नंबरों की लिस्ट बनाकर हेल्पलाइन पर बैठे कर्मचारियों को दी, ताकि जैसे ही फोन आए, तुरंत जानकारी दी जा सके। दरभंगा स्टेशन पर तैनात रेलवे अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ यात्रियों की मदद कर रहे हैं, क्योंकि ज्यादातर यात्री बिहार के ही रहने वाले थे।
यह 22 डिब्बों वाली ट्रेन, जिसमें स्लीपर और AC बोगियों के अलावा एक पेंट्रीकार और पावरकार भी थी, अपने सफर पर निकली थी, लेकिन यह हादसा सभी के लिए एक भयावह याद बन गया। घायलों का इलाज चेन्नई के अस्पतालों में हो रहा है और समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से हर संभव सहायता मुहैया कराई जा रही है।
इस दिल दहला देने वाली घटना ने यात्रियों के साथ-साथ उनके परिजनों को भी झकझोर कर रख दिया, लेकिन खुशी की बात यह है कि समय पर मिली मदद और सुरक्षा उपायों की वजह से किसी की जान नहीं गई।