छत्तीसगढ़

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में राष्ट्रीय स्तर की क्रिटिकल केयर पर आधारित कांफ्रेंस शुरू

रायपुर. रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल राज्य में राष्ट्रीय स्तर की क्रिटिकल केयर पर आधारित एक भव्य कांफ्रेंस की मेज़बानी कर रहा है. इस अवसर पर राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट्स (फैकल्टी) भी उपस्थित है, ये सभी क्रिटिकल केयर विषय पर अपने अनुभव साझा करेंगे.

 कार्यक्रम में हॉस्पिटल के मैनेजिंग एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के सभी मेडिकल विभागों के एचओडी एवं एक्सपर्ट्स और अन्य स्टाफ भी मौजूद रहेंगे. ये कार्यक्रम आज 3 सितम्बर 2022 होटेल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में आयोजित है.

यह कार्यक्रम जनरल पेपर्स के पोस्टर प्रोग्राम और विशेष विषयों पर परिचर्चा के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म रहेगा और इसमें क्रिटिकल केयर के जाने माने एक्सपर्ट्स के साथ नेटवर्किंग, कोलैबोरेशन और विचारों के आदान-प्रदान के शानदार अवसर प्राप्त होंगे. सावधानी पूर्वक चुनी गयी कार्यक्रम की यह थीम मोस्ट अपडेटेड रिसर्च के बारे में बताएंगे.

इस कार्यक्रम के सह-आयोजक इंडियन सेप्सिस फोरम एवं इंडियन कॉलेज ऑफ़ इमरजेंसी मेडिसिन रहेंगे। CRITICON RAIPUR – 2022 आईसीयू में गंभीर बीमारी से लड़ रहे मरीज़ों की परिस्थिति को मैनेज करने और उसका सफलतापूर्वक इलाज करने के गैप को पूरी तरह से भरेगी और क्रिटिकल केयर में नयी सोच को जन्म देगी, यह क्रिटिकल केयर प्रैक्टिस, रिसर्च और एजुकेशन के लिए भी बड़ी मार्गदर्शक साबित होगी.

aamaadmi.in

कार्यक्रम के ऑर्गनाइजिंग चेयरपर्सन डॉ. अब्बास नक़वी एवं डॉ. विशाल कुमार रहेंगे एवं साइंटिफिक चेयरपर्सन डॉ. संजय शर्मा एवं डॉ. यश झवेरी होंगे.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
क्या रावण सचमें बुरा था ? रतन टाटा की 7 अनमोल बातें: नव कन्या भोजन का क्या महत्व है भागवत गीता से सीखे जीवन के ये मूल मंत्र