मुस्लिम होकर इसलिए खुद गणपति की मूर्ति लेकर आया यह पुलिस इंस्पेक्टर

देश और दुनियाभर में बड़े ही धूमधाम के साथ गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया जा रहा है. गणेश भगवान सभी देवी-देवताओं में प्रथम पूज्य और विघ्नहर्ता माने गए हैं. इस कारण सभी देवी-देवताओं में उनकी पूजा सबसे पहले की जाती है. गणेश चतुर्थी के दिन कर्नाटक के हुबली में गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली.

कर्नाटक में हुबली के गोकुल रोड पुलिस स्टेशन में पुलिस निरीक्षक जे एम कालीमिर्ची, गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवा टोपी पहनकर खुद गणेशजी की मूर्ति को लेकर आए और स्टेशन में मूर्ति की स्थापना कराई. यह बात दिलचस्प इसलिए है क्योंकि इंस्पेक्टर कालीमिर्ची धर्म से मुस्लिम है.
यह पहली बार नहीं है जब इंस्पेक्टर कालीमिर्ची को ऐसा करते देखा गया है. 2021 में भी वह अपने थाने में गणेश स्थापना के लिए सबसे आगे थे. धार्मिक सद्भाव फैलाने के उनके इस कार्य की प्रशंसा हर तरफ से की गई थी.
मीडिया से बातचीत में इंस्पेक्टर कालीमिर्ची ने कहा कि इस समय सांप्रदायिक सद्भाव समय की जरूरत है और वह हिंदू त्योहारों में भाग लेने से कभी नहीं हिचकिचाते है. उनका कहना है कि वह जन्म से मुसलमान हैं लेकिन जब ड्यूटी के लिए अपने घर से निकलते हैं तो सिर्फ एक भारतीय होते हैं और कुछ भी नहीं.
- दक्षिण मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुगम यात्रा के लिया यह बड़ा फैसला, इन 7 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में बढ़े अतिरिक्त कोच…..
- रामायण प्रतियोगिता के वृहद आयोजन से प्रदेश को मिली विश्व स्तरीय पहचान: अमरजीत भगत
- सरफिरे आशिक का महबूबा के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा, पानी की टंकी पर चढ़ा,वीडियो वायरल….
- भारतीय शेयर बाजार की आज क्लोजिंग तेजी के साथ हुई
- प्रेमी जोड़े का खुलेआम बाइक पर चल रहा था रोमांस, सोशल मीडिया में वीडियो हो रहा खूब वायरल, देखे …