देश और दुनियाभर में बड़े ही धूमधाम के साथ गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया जा रहा है. गणेश भगवान सभी देवी-देवताओं में प्रथम पूज्य और विघ्नहर्ता माने गए हैं. इस कारण सभी देवी-देवताओं में उनकी पूजा सबसे पहले की जाती है. गणेश चतुर्थी के दिन कर्नाटक के हुबली में गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली.
कर्नाटक में हुबली के गोकुल रोड पुलिस स्टेशन में पुलिस निरीक्षक जे एम कालीमिर्ची, गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवा टोपी पहनकर खुद गणेशजी की मूर्ति को लेकर आए और स्टेशन में मूर्ति की स्थापना कराई. यह बात दिलचस्प इसलिए है क्योंकि इंस्पेक्टर कालीमिर्ची धर्म से मुस्लिम है.
यह पहली बार नहीं है जब इंस्पेक्टर कालीमिर्ची को ऐसा करते देखा गया है. 2021 में भी वह अपने थाने में गणेश स्थापना के लिए सबसे आगे थे. धार्मिक सद्भाव फैलाने के उनके इस कार्य की प्रशंसा हर तरफ से की गई थी.
मीडिया से बातचीत में इंस्पेक्टर कालीमिर्ची ने कहा कि इस समय सांप्रदायिक सद्भाव समय की जरूरत है और वह हिंदू त्योहारों में भाग लेने से कभी नहीं हिचकिचाते है. उनका कहना है कि वह जन्म से मुसलमान हैं लेकिन जब ड्यूटी के लिए अपने घर से निकलते हैं तो सिर्फ एक भारतीय होते हैं और कुछ भी नहीं.
- पानी को जमा देने वाली ठंड की शुरुआत, चलेगी शीतलहर
- पीएम मोदी करेंगे नई योजना की शुरुआत, जानें योजना के लाभ
- फर्जी ईडी व मुम्बई पुलिस क्राईम ब्रांच अधिकारी बनकर गिरफ्तारी का भय दिखाकर ठगी करने वाले पुलिस की गिरफ्त में
- केजरीवाल नया पोस्टर जारी, पुष्पा स्टाइल में झाड़ू लेकर दिखे
- CGPSC घोटाले में तत्कालीन एग्जाम कंट्रोलर आरती वासनिक गिरफ्तार