रायपुर. चिटफंड कंपनी की संपत्ति की सबसे बड़ी नीलामी बुधवार को रायपुर तहसील कार्यालय में होने जा रही है. जानकारी के मुताबिक सोमवार तक आए आवेदनों में पांच लोगों ने आवेदन किए हैं. एचबीएन डेयरीज एंड एंप्लाइड लिमिटेड कंपनी की रायपुरा में दो एकड़ जमीन की नीलामी करने के लिए धमतरी कलेक्टर ने रायपुर कलेक्टर को पत्र दिया है. इसके तहत इसकी संपत्ति नीलाम की जाएगी. नीलामी से मिली राशि को धमतरी जिला प्रशासन के खाते जमा करवाई जाएगी. वहीं चिटफंड कंपनियों पर निरंतर की जा रही कार्रवाई में यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, इस कंपनी की जमीन रायपुरा के मनुआस रियलिटी से लेकर सरोना सेतु तक है, जो कि लगभग 0.722 हेक्टेयर के करीब है.
कंपनी बना रही थी मॉल
रायपुरा इंद्रप्रस्थ से लगी हुई तकरीबन 17 हजार वर्गफीट जमीन पर एचबीएन डेयरीज एंड एप्लाइड लिमिटेड कंपनी मॉल बनाने की नींव रख चुकी थी. उसी समय कंपनी पर कार्रवाई कर शासन ने संपत्ति को सीज कर लिया. संपत्ति का अधिक मूल्य होने का कारण यह है कि यह व्यावसायिक उपयोग की भूमि है. नीलामी में खरीदने वाले व्यक्ति को इसका बकाया भू-भाटक रायपुर कलेक्टर कार्यालय को चुकाना होगा. इस नीलामी से रायपुर जिला प्रशासन को 5 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त होगा.
जिले में 42 चिटफंड कंपनियों के कुल 1 लाख 93 हजार से ज्यादा आवेदन मिले हैं. जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए चार कंपनियों की संपत्तियों को नीलाम कर तकरीबन 5.53 करोड़ रुपए की रिकवरी की गई है, जिसमें से 4 करोड़ 14 लाख रुपए बांटे जा चुके हैं. प्रदेशभर में लगभग 274 चिटफंड कंपनियों ने 15 लाख से ज्यादा निवेशकों के पांच हजार करोड़ रुपये ठगे हैं. प्रशासन द्वारा धन वापसी के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. वहीं सभी जिलों में कंपनियों की संपत्तियों की पहचान कर नीलामी की प्रक्रिया की जा रही है.