बीजापुर में सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है। मिली जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ 165 बटालियन एवं जिला बल की संयुक्त टीम ने आईईडी बरामद किया है। जवान सूचना पर गश्त सर्चिंग/डिमाईनिंग पर रवाना हुए थे ।
ग्राम फुंडरी में इंद्रावती नदी पर निर्माणाधीन पुल के पास बंगोली की ओर जाने वाले मार्ग पर माओवादियों द्वारा आईईडी लगाया गया था ।मौके से 1 प्रेशर कुकर आईईडी लगभग 5 किग्रा बरामद किया गया। पूरा मामला थाना नेलसनार का है। एएसपी डॉ पंकज शुक्ला ने घटना की पुष्टि की है।