रायपुर. छत्तीसगढ़ में अधिकारी-कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य कर्मचारियों के लिए 6 प्रतिशत डीए बढ़ाने पर सहमति दी थी, जिसके बाद अब वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाई दी गई है.
अब छत्तीसगढ़ के लगभग 5 लाख शासकीय कर्मचारियों को मिलेगा. इसको लेकर 13 अगस्त को सीएम आवास पर शनिवार को छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि एरियर देने पर मुख्य सचिव से चर्चा कर सकारात्मक रुख अपनाएंगे. इसके बाद अब 6 प्रतिशत DA बढ़ाया गया है.
वहीं सातवें वेतनमान के आधार पर HRA बढाने की मांग पर उन्होंने कहा था कि इस पर भी विचार किया जाएगा. इसके अलावा हड़ताल अवधि को अवकाश में शामिल करने की महासंघ की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि 22 अगस्त से प्रस्तावित हड़ताल पर यदि नहीं जाते हैं तो इस मांग पर भी विचार किया जाएगा.