ऑनलाईन सट्टा के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही, शीमर्स क्लब के संचालक समेत 5 अरेस्ट…
ऑनलाईन सट्टा के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही, शीमर्स क्लब के संचालक समेत 5 अरेस्ट...

रायपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस एक्शन मोड में नज़र आ रही है। ऑनलाइन सट्टा मामले में बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर का युवक दिल्ली में बैठकर छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था। बिलासपुर पुलिस ने इस गैंग के सरगना समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों से 10 मोबाइल, 3 लैपटॉप, एटीएम कार्ड्स, कई बैंकों के पासबुक और एक लाख 50 हजार रुपए बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला तारबाहर पुलिस और एंटी सायबर एंड क्राइम यूनिट (ACCU) की टीम ने मिलकर किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आन लाइन सट्टा चलाने के लिए बेरोजगार युवकों को कंप्यूटर डाटा एंट्री, एकाउंटिंग का काम करने के बहाने अपने पास बुलाता था तथा सट्टे का काम से अधिक लाभ मिलना और अधिक सैलरी देने का लालच बताकर अवैध काम में लगा देता था। बिलासपुर की कार्रवाई के बाद मिले इनपुट के आधार पर रायपुर में चलाए जा रहे शीमर्श क्लब के संचालकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम ऑनलाइन सट्टा ऐप पर लगातार नजर रख रही है। इसी दौरान पता चला कि वॉट्सएप नंबर से शहर में सट्टा खिलाया जा रहा है। जिसके बाद तारबाहर थाना प्रभारी मनोज नायक और उनकी टीम ने जांच की तो पता चला कि नंबर दिल्ली के उत्तम नगर में सक्रिय है। टीम ने दिल्ली में दबिश देकर रमेश सिंह (23) निवासी बराड़ी न्यू दिल्ली को पकड़ लिया। उससे पूछताछ में रायपुर के स्वर्णभूमि कॉलोनी निवासी मुख्य सरगना सनी पृथ्वानी (39) के बारे में जानकारी दी, जो इस पूरे ब्रांच का मास्टरमाइंड था।