सुकमा में पुलिस को बड़ी सफलता, एक लाख के इनामी कमांडर समेत 6 नक्सलियों ने किया सरेंडर..
सुकमा में पुलिस को बड़ी सफलता, एक लाख के इनामी कमांडर समेत 6 नक्सलियों ने किया सरेंडर..

न्यूज़ डेस्क : इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। :छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुना नर्कोम जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एक बड़ी सफलता सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां एक लाख के इनामी समेत 6 नक्सलियों ने पुलिस और CRPF अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया।ये नक्सली सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल थे।
पुलिस के मुताबिक सुक्का (मिलिशिया कमांडर एलमागुंडा आरपीसी एक लाख इनामी है। वहीं मंगा सन्ना, लखमा मिलिशिया सदस्य है। इसी तरह नंदा (डीएकेएमएस सदस्य, एलमागुण्डा, कोसा डीएकेएमएस सदस्य ने नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में मौली मोहन कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी 131 वाहिनी सीआरपीएफ व उत्तम प्रताप सिंह उप पुलिस अधीक्षक सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की पुनर्वास योजना के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।