अपराधबड़ी खबरें

बिहार : पूर्व विधायक अनंत सिंह जेल से रिहा, समर्थकों ने किया भव्य स्वागत

पटना(MLA Anant Singh released from jail): शुक्रवार की सुबह 5 बजे अनंत सिंह एबुलेंस में सवार होकर जेल गेट से बाहर निकले. अन्य प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपनी गाड़ी में सवार होकर गांव के लिए रवाना हुए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अनंत सिंह ने कहा कि ”हमें न्याय मिला और जेल से बाहर आकर अच्छा लग रहा है.”. इस दौरान अनंत सिंह के समर्थकों की भीड़ जुटी रही.

पिता को घर लेने आए अनंत सिंह के बेटे अंकित सिंह ने बताया कि ‘हमें पूरा विश्वास था पिता जी बाहर आएंगे. भगवान के घर देर है अंधेर नहीं, आज सच की जीत हुई है.’ जेल से बाहर निकले अंनत सिंह से जब पत्रकारों ने बातचीत करने की कोशिश की तो अनंत सिंह ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. काफी संख्या में समर्थकों से घिरे दिखे. जेल से बाहर निकलने के बाद अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ घर के लिए रवाना हुए. इस दौरान गाड़ियों की लाइन लगी रही.

किस मामले में जेल में बंद थे बाहुबलीः बता दें कि साल 2015 के 24 जून को अनंत सिंह के पटना स्थित घर में छापेमारी में हथियार बरामद किया गया था. इंसास राइफल, मैगजीन, बुलेट प्रुफ जैकेट की कथित रूप से बरामदगी हुई थी. पटना स्थित घर से एके-47, गोलियां और 2 ग्रेनेड भी बरामद हुई थी. इसी मामले में दोषी पाए जाने के बाद कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई थी. 5 साल जेल में रहने के बाद अनंत सिंह रिहा हो गए. बुधवार को पटना हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है.

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?