
राजद कोटे के मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफा देने से पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से मुलाकात की. वहीं, पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत को कृषि मंत्री का दायित्व सौंपा गया. पर्यटन विभाग का अतिरिक्त प्रभार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी को सौंपा गया है.
उधर, सुधाकर सिंह के पिता जगदानंद सिंह ने कहा कि उन्होंने किसानों के प्रश्न को उठाया है लेकिन सिर्फ इससे कुछ नहीं होता, बलिदान देना पड़ता है. सरकार अच्छी तरह से चले इसके लिए सुधाकर ने इस्तीफा दे दिया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने 32 दिन में महागठबंधन सरकार के दूसरे मंत्री सुधाकर के इस्तीफे को तूफान के आने की आहट करार दिया. उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद के विश्वासपात्र जगदानंद और मुख्यमंत्री नीतीश के बीच इसे मूंछ की लड़ाई बताया. उधर, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इस्तीफे को विधायिका को कमजोर करने की परिणति करार दिया.
संजय जायसवाल ने कहा कि अगस्त के महीने में जब बिहार में सत्ता बदल रही थी उस वक्त यूरिया की लूट हो रही थी। बिहार का प्रत्येक किसान 800 रुपये में यूरिया खरीदने को विवश थे। कृषि विभाग के अफसरों ने होल सेलर के साथ मिलकर ऐसा कर रहे थे. सुधाकर सिंह ने उसके खिलाफ आवाज उठायी थी। नीतीश जी की सरकार में अफसरशाही का बोलबाला है वे कभी नहीं चाहेंगे की उनके अफसरों के खिलाफ कोई बोले.