अपराधउत्तर प्रदेशराष्ट्र

Bijnor News: जेल में बंद पति के लिए प्राइवेट पार्ट में चरस छुपाकर ले जा रही थी पत्नी, हो गई गिरफ्तार…

Bijnor News: यूपी के बिजनौर जिले से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां एक महिला को जेल में बंद उसके पति की

Bijnor News: यूपी के बिजनौर जिले से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां एक महिला को जेल में बंद उसके पति की नशे की लत ने जेल की कल कोठरी में पहुंचा दिया…

बताया गया है कि पति को नशे की भयंकर लत थी.इसी कारण उसने अपनी पत्नी से चरस की डिमांड की थी. ऐसे में जब उसकी पत्नी उससे मिलने जेल में पहुंची तो अपने प्राइवेट पार्ट में आठ ग्राम चरस छिपाकर ले जाने लगी. लेकिन सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने शक होने पर उसे रोका और तलाशी ली जिसमे उसके पास से चरस बरामद हुआ, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

दरअसल, अमरोहा के हसनपुर निवासी गुलशेर पिछले काफी दिनों से एक आपराधिक मामले के चलते बिजनौर जेल में बंद है. वह नशे का भारी आदी है जो की चरस का भी नशा करता है, उसकी नशे की लत ऐसी है कि वह जेल में भी बिना नशे के नहीं रह पाता.इसी गलत नशे की चाह को पूरा करने के चक्कर में उसकी पत्नी भी अब पुलिस हिरासत में है।

क्योंकि, उसकी पत्नी अलमिना जब भी उससे मिलने जेल पहुंचती थी तो वह उससे चरस लाने की मांग किया करता था. अलमिना पहले तो इसके लिए आनाकानी करती रही लेकिन जब ज्यादा दबाव बढ़ा तो वो जेल में नशे का सामान पहुंचाने के लिए राजी हो गई. जेल में पति से मिलने आई अलमिना इस दौरान अपने प्राइवेट पार्ट में करीब 8 ग्राम चरस लेकर जेल में दाखिल हो रही थी.

aamaadmi.in

शक के आधार पर महिला पुलिसकर्मियों ने जब अलमिना की तलाशी ली तो उन्हे अलमिना के पास से चरस की पुड़िया बरामद हुई थी. जिसके बाद से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. फौरन अलमिना को हिरासत में लेते हुए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया. मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. पति की नशे की गलत लत ने पत्नी को एनडीपीएस एक्ट में जेल की कालकोठरी में भिजवा दिया.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
उल्लू दिन में अंधे हो जाते हैं? अदिति राव और एक्टर सिद्धार्थ ने रचाई शादी पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ? पपीता खाने के क्या है फायदे?