बिलासपुर. कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के डीएफओ और सहित बिलासपुर जिला व सर्किल क्षेत्र में वन विभाग की अलग-अलग शाखाओं में पदस्थ रहे 6 डीएफओ का तबादला कर दिया गया है. इसके अलावा दो अफसर को दूसरी सर्किल से यहां पर पोस्ट किया गया है. वहीं सरगुजा सर्किल का सीसीएफ नावेद शुजाउद्दीन को बनाया गया है. सरगुजा में हाथी रिजर्व क्षेत्र के उप संचालक का भी तबादला किया गया है.
वन विभाग के उच्च पदस्थ 31 अफसरों का तबादला आदेश सोमवार को जारी किया गया. इसमें 8 ऐसे अधिकारी हैं जो बिलासपुर और उसके आसपास पदस्थ रहे हैं. इनमें सबसे प्रमुख कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के डीएफओ व अचानकमार बायोस्फियर रिजर्व के संचालक नायर विष्णुराज नरेंद्रन को उप सचिव छत्तीसगढ़ शासन वन विभाग मंत्रालय नया रायपुर, अचानकमार टाइगर रिजर्व के उप संचालक सत्यदेव शर्मा को वनमंडलाधिकारी गौरेला, पेंड्रा, मरवाही, मुगेली के वनमंडलाधिकारी गणेश यू आर को वनमंडलाधिकारी बिलाईगढ़, सारंगढ़, गरिला, पेंड्रा, मरवाही के वनमंडलाधिकारी दिनेश कुमार पटेल को संचालक अचानकमार बायोस्फियर रिजर्व, बिलासपुर कोरबा वनमंडलाधिकारी प्रियंका पांडेय को उप वन संरक्षक कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरण्य भवन, नया रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम मंडल प्रबंधक कोटा परियोजना अरविंद पीएम को कोरबा वनमंडलाधिकारी बनाया गया है.