बॉलीवुड के हॉटेस्ट कपल्स में से एक बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. ये दोनों स्टार्स अपने घर के नन्हे मेहमान की किलकारी सुनने के लिए बेताब हैं. शादी के छह साल बाद बिपाशा और करण के घर खुशियों ने दस्तक दी है. जिसके स्वागत के लिए आज इन दोनों सितारों ने बेबी शावर का आयोजन किया था. इस फंक्शन में बिपाशा की खूबसूरती देखते ही बन रही थी. इस इवेंट की तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गयीं.
534 Less than a minute