भगवान नृसिंह का जन्मोत्सव मनाया गया

छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में स्थित ऐतिहासिक पुरातात्विक एवं धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान श्री दूधाधारी मठ में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी परम्परानुसार भगवान नृसिंह जी का जन्मोत्सव श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया प्रत्येक वर्ष वैशाख शुक्ल पक्ष चतुर्दशी को यह महान पर्व मनाया जाता हैं इसी लिए इसे नृसिंह चतुदर्शी भी कहते है श्री दूधाधारी मठ के आदि आचार्य श्री स्वामी बलभद्र दास जी महाराज श्री शालिग्राम में श्री नृसिंह भगवान का स्वरूप विद्यमान हैं उसी का सेवा किया करते थे श्री नृसिंह स्वरूप में यह शालिग्राम जी अत्यंत सिद्ध हैं एवं श्री दूधाधारी मठ के समस्त पूर्वाचार्यों द्वारा सेवित हैं आज प्रातः काल से ही श्री दूधाधारी मठ में सन्त महात्माओं विद्यार्थियों एवं श्रद्धालु भक्तों के द्वारा भजन पूजन का विशेष आयोजन किया किया गया।
इस अवसर पर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज के द्वारा श्री नृसिंह भगवान को पंचामृत में अभिषेक करके महाआरती किया गया।
विदित हो कि भगवान श्री हरि ने अपने प्रिय भक्त प्रहलाद के रक्षार्थ नृसिंह रूप धारण किये।