
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को सात दशक तक बांटने वाली पार्टी अब खुद ही बंट गई है.
धारवाड़ शहर के बीवीबी इंजीनियरिंग कॉलेज ऑडिटोरियम, विद्या नगर में भारतीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा में विविधता में एकता है. कांग्रेस (शासन) के 70 वर्षों में केवल विभाजन था. कांग्रेस ने समाज को उत्तर-दक्षिण, भाषा, जाति, पंथ, धर्म में विभाजित किया, लेकिन देश को विभाजित करने वाले खुद ही विभाजित हो गए.
भाजपा क्षेत्रीय भावनाओं का सम्मान करती है उन्होंने कहा कि भाजपा क्षेत्रीय भावनाओं का सम्मान करती है, लेकिन साथ ही राष्ट्रीय आकांक्षा को हमेशा ध्यान में रखा जाता है. उन्होंने अपने हमलों को और तेज करते हुए कहा कि दक्षिणी राज्यों में शासन कर रही कांग्रेस का अब सफाया हो गया है, बाकी देश में भी यही क्रम लगातार जारी है.