BJP के युवा नेता उज्जवल दीपक और आशुतोष दुबे ने पीएम मोदी से की खास मुलाकात, सुनाई ये कविता

भारतीय जनता पार्टी के युवा उर्जावान नेता उज्जव दीपक और आशुतोष दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास मुलाकात की. गुरूवार को रायपुर एयरपोर्ट में दोनो नेताओं ने विशेष रूपए से एक कविता के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री का स्वागत किया. युवा नेता आशुतोष दुबे ने प्रधानमंत्री मोदी को पुष्प भेंट कर स्वागत किया.
सुनाई ये कविता… हे नरेंद्र बढ़े चलो
भाजपा युवा नेता उज्जवल दीपक और आशुतोष दुबे विशेष रूप से प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के दौरान मौजूद रहे. आशुतोष दुबे ने कुछ अलग अंजदाज में पीएम मोदी का वेलकम किया. उन्होंने अपनी रची हुई कविता, प्रधानमंत्री मोदी को सुनाई. जिसका शीर्षक ‘हे नरेंद्र बढ़े चलो’ है, आशुतोष दुबे ने इस कविता को लिखित रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया.