छत्तीसगढ़जॉब अलर्टबड़ी खबरें

बोर्ड परीक्षा: हर माह विद्यार्थियों की होगी टेस्ट परीक्षा, कलेक्टर ने दिया निर्देश

बलौदाबाजार: कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले की बोर्ड परीक्षा में गुणात्मक वृद्धि के लिये इस शैक्षणिक सत्र में प्रतिमाह सभी बच्चों का मासिक इकाई मूल्यांकन करने का निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए है। जिला शिक्षा अधिकारी हिमाशु भारती ने बताया की यह परीक्षा जिले के 204 शासकीय हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में प्रतिमाह आयोजित की जावेगी।

इसका प्रश्न पत्र जिला के विषय विशेषज्ञ समूह (पी.एल.सी.ग्रुप) द्वारा बोर्ड के द्वारा निर्धारित ब्लू प्रिंट के आधार पर तैयार किया जा रहा है। यह प्रश्न पत्र तैयार कर प्रत्येक विद्यालय में निर्धारित तिथि व समय पर आयोजित किया जा कर, उसका मूल्यांकन विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा किया जायेगा। मासिक इकाई मूल्यांकन परीक्षा सम्पन्न होने के पश्चात् उत्तर पुस्तिका का अवलोकन विद्यार्थियों व पालकों को कराया जायेगा, विशेष रूप से शासन द्वारा प्रारंभ की गई नवाचारी मेगा पी.टी.एम.के साथ, प्रतिमाह पालकों को आमंत्रित कर उनकी उत्तर पुस्तिका का अवलोकन कराकर,बच्चों की प्रगति से अवगत कराया जायेगा। जिसकी प्रविष्टि विद्यालय के परीक्षाफल पंजी के साथ, गूगल शीट पर किया जायेगा।

सभी विद्यालय द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी के प्राप्ताकों का विश्लेषण किया जायेगा कि किस विद्यार्थी को किस विषय में उपचारात्मक शिक्षा की आवश्यकता है। प्राप्ताकों की प्रविष्टि के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रत्येक विद्यालय के विषयवार प्राप्तांको के आधार पर मासिक अवलोकन कर सकेंगे। इस मासिक मूल्यांकन से विद्यार्थियों का लेखन अभ्यास,बोर्ड परीक्षा के ब्लू प्रिंट के आधार पर प्रश्न पत्र के उत्तर का बार-बार लिखने से विद्यार्थी को याद और समझ बनाने में लाभ होगा।

इसका मुख्य उद्देश्य है कि प्रत्येक विद्यालय के परीक्षा परिणाम में वृद्धि हो और प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले बच्चों की संख्या में भी वृद्धि हो साथ ही अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नीट, जेईई परीक्षाओं के लिये विशेष कोचिंग की सुविधा दी जा सके। गौरतलब है की बलौदाबाजार- भाटापारा जिले की पांच छात्राओं ने हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है।

aamaadmi.in

वही वर्ष 2024 में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में जिले का परिणाम 68.79 प्रतिशत रहा है और हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा में 76.87 प्रतिशत परिणाम रहा है। जिले के 204 हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक 35 स्कूल, 60-90 प्रतिशत वाले 104 स्कूल, 30-60 प्रतिशत 63 स्कूल, 30 प्रतिशत से कम वाले 02 स्कूल रहे। इसी प्रकार जिले के 128 हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक वाली 28 स्कूल, 60-90 प्रतिशत वाले 89 स्कूल, 30-60 प्रतिशत वाले 11 स्कूल रहे।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
क्या रावण सचमें बुरा था ? रतन टाटा की 7 अनमोल बातें: नव कन्या भोजन का क्या महत्व है भागवत गीता से सीखे जीवन के ये मूल मंत्र