बड़ी खबरेंमनोरंजन

Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर स्त्री-2 ने कमाए 46 करोड़ रुपये, जानें ‘वेदा’ और ‘खेल खेल का हाल

Box Office Collection: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर थियेटरों में दर्शकों की भारी संख्या देखने को मिली। मगर इन सभी फिल्मों में से किसी ने बाजी मारी है, तो वो हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ है। श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ के अलावा स्वतंत्रता दिवस पर अक्षय कुमार की ‘खेल-खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ ने दस्तक दी है।

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ का दर्शकों का बेसब्री से इंतजार था। आखिरकार ये फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो गई है। दर्शकों ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही बाजी मार ली है। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग ली है। स्त्री 2 ने 14 अगस्त को रात में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। बुधवार को 8.35 के बाद फिल्म ने शुक्रवार को 46 करोड़ रुपये के साथ धमाकेदार शुरुआत की है। फिल्म का कुल कलेक्शन 54.35 करोड़ रुपये हो गया है।

वेदा-Box Office Collection
जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म ‘वेदा’ ने भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी है। 15 अगस्त को रिलीज हुई एक्शन फिल्म ‘वेदा’ को दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिकिया मिल रही है। ‘वेदा’ ने पहले दिन 6.52 करोड़ रुपये की कमाई की है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और ज्यादा बढ़त देखने को मिल सकती है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कई फिल्में लगी हुई हैं। ऐसे में ‘वेदा’ को इन सबको टक्कर देना काफी मुश्किल भरा हो सकता है।

खेल-खेल में-Box Office Collection
अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ भी गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस कॉमेडी फिल्म में अक्षय के साथ तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान, एमी विर्क, प्रज्ञा जायसवाल और आदित्य सील मुख्य भूमिका में दिखाई दिए हैं। फिल्म का मुकबला राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ और जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ की फिल्म ‘वेदा’ से है। अक्षय की पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड देखते हुए इस फिल्म को लेकर भी उनके फैंस को डर लग रहा है। ‘खेल-खेल में’ ने पांच करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की है।

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
उल्लू दिन में अंधे हो जाते हैं? अदिति राव और एक्टर सिद्धार्थ ने रचाई शादी पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ? पपीता खाने के क्या है फायदे?