Box Office Report: एक हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था। वहीं, हाल ही रिलीज हुई फिल्म ‘खिचड़ी 2’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। ‘टाइगर 3’ की आंधी के आगे ‘खिचड़ी 2’ अपने आप को टिकाने में कामयाब रही है। इन दोनों फिल्मों के अलावा, 12वीं फेल को अब भी दर्शकों का पूरा समर्थन मिल रहा है।
वीकडेज पर गिरावट के बाद सलमान खान की फिल्म की कमाई ने आठवें दिन उछाल देखने को मिला। शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 18.5 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं, रविवार को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मुकाबले के चलते फिल्म की कमाई पर भारी असर पड़ा है।
सलमान खान की फिल्म के कलेक्शन में आठवें दिन एक बार फिर से घाटा देखने को मिला है। रविवार को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मैच के बीच ‘टाइगर 3’ ने 10 करोड़ 25 लाख का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 229.65 करोड़ हो गई है।