मतदाताओं से सुबह से देर रात तक संपर्क कर रहे बृजमोहन

रायपुर. रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल का सघन जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है. वे सुबह से देर रात तक मतदाताओं से भेंट मुलाकात कर सीधे संपर्क कर रहे हैं. इस दौरान उनका जगह-जगह स्वागत भी हो रहा है.
शनिवार को श्री अग्रवाल ने टिकरापारा स्थित पुलिस लाइन चौक से जनसंपर्क प्रारंभ किया, जो अमृत चौक तक पहुंचा. इसके बाद हरदेव लाला मंदिर चौक से प्रारंभ हुआ जनसंपर्क नंदी चौक में संपन्न हुआ. नंदी चौक में श्री अग्रवाल ने एक चुनावी कार्यालय का शुभारंभ भी किया. शनिवार को श्री अग्रवाल विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र भी पहुंचे, जहां मुस्लिम मतदाताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
इस दौरान श्री अग्रवाल ने ढीमर मोहल्ला स्थित शीतला माता मंदिर और अनिश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने जनता के बीच क्षेत्र में किए विकास कार्यों का ब्यौरा रखा और पुनः समर्थन मांगा.