मोदी की सभा के लिए रायपुर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत

बिलासपुर. बेलतरा के पास पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में अंबिकापुर से शामिल होने जा रहे लोगों की बस का सुबह पांच बजे हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया. जहां बस हाईवा से टकरा गई. इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौत की खबर है. वहीं 6 लोग घायल हुए हैं. इसमें तीन गंभीर रूप से घायल हैं. बस में करीब 47 लोग थे. पुलिस पेट्रोलिंग, टीआई, तहसीलदार घटनास्थल पर मौजूद हैं. गंभीर रूप से घायलों को अपोलो बिलासपुर में एडमिट कराया गया है.

घायलों का इलाज

दुर्घटना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

मृतकों के नाम-

सजन, पिता- सोहन, (30 साल), निवासी- वार्ड नंबर 4, माझापारा, जमदेई थाना, जयनगर, सूरजपुर.

रुकदेव सिंह, पिता- सोनसाए सिंह (45 साल), निवासी जमदेई थाना, जयनगर, सूरजपुर.

अकरम रजा, पिता- मोह्हम्मद इसरार (28 साल), निवासी ग्राम अरा, थाना राजपुर, बलरामपुर.

घायल गंभीर स्थिति में अपॉलो हॉस्पिटल बिलासपुर में भर्ती कार्यकर्ता

लीलू गुप्ता (मण्डल अध्यक्ष, भाजपा, लटोरी, सूरजपुर )

विषम्भर यादव (मण्डल महामंत्री भाजपा, सूरजपुर )

सामान्य चोट सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती-

अमृतराम, पिता- होलसाय, सूरजपुर

रोशन देवांगन, सूरजपुर

सिम्स हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

कबूतरी बाई, सूरजपुर

अशोक कुमार, सूरजपुर

Related Articles

Back to top button