अपराधछत्तीसगढ़रायपुर

शेयर में निवेश और दोगुना मुनाफे का झांसा, कारोबारी से 29 लाख की ठगी

रायपुर। शेयर में निवेश और दोगुना मुनाफे के साथ कंपनी में पार्टनर बनाने का झांसा देकर 29 करोड़ की धोखाधड़ी की गई । नेवरा पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। तीन वर्ष पहले हुई इस धोखाधड़ी का मामला कल ही दर्ज कराया है। नेवरा पुलिस के मुताबिक सुपेला नेहरू नगर निवासी संदीप कुमार अग्रवाल (45)से यह धोखा किया गया ।

विकास मेटेलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड बरतोरी के डायरेक्टर उमेश शर्मा,मनोज शर्मा और श्रीमती लक्ष्मी शर्मा ने जून 22 को संदीप को अपनी कंपनी में निवेश करने का आफर दिया । कहा कि उनकी कंपनी के शेयर में निवेश करने पर अधिक लाभ होना है। और साथ ही में कंपनी का पार्टनर बनाने की भी बात कही। इस पर भरोसा कर संदीप ने 29 करोड़ का निवेश किया।

रकम लेकर तीनों ने शेयर नहीं दिए। और मुनाफे देने के बजाए संदीप के फर्जी हस्ताक्षर कर मुनाफे को अन सिक्योर्ड लोन दिखाते रहे। इस दौरान संदीप हर माह, वर्ष मुनाफा मांगता रहा। तीन वर्ष बाद भी मुनाफा, मूलधन, पार्टनरशिप न मिलने पर संदीप ने कल रात नेवरा थाने में तीनों पर बीएनएस की धारा 316-5,318-4,3-5 का अपराध दर्ज कराया।

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ? पपीता खाने के क्या है फायदे? UPSC मेंस एग्जाम में इन बातों का रखे ख्याल तुलसी के पास न रखे इन भगवानों की तस्वीर