राष्ट्रकॉर्पोरेटखास खबरट्रेंडिंग न्यूज़

Byju’s के सीईओ रवींद्रन के दफ्तर और घर ED का छापा

ईडी ने शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की बड़ी कंपनी बायजू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रवींद्रन बायजू के बेंगलुरु स्थित कार्यालय और आवासीय परिसर पर छापे मारे. वहां से आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किया. केंद्रीय जांच एजेंसी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

अलग-अलग शिकायतों के आधार पर कार्रवाई

ईडी ने बताया कि यह कार्रवाई कुछ लोगों से मिली अलग-अलग शिकायतों के आधार पर की गई. जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि रवींद्रन बायजू को कई समन भेजे गए, लेकिन वह बचते रहे और कभी ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए.

तलाशी के दौरान पाया गया कि रवींद्रन बायजू की कंपनी ‘थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड’ (Think & Learn Pvt Ltd) को 2011 से 2023 के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के तहत करीब 28,000 करोड़ रुपये मिले. एजेंसी ने कहा, कंपनी ने भी इस अवधि के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नाम पर अलग-अलग विदेशी प्राधिकारों को करीब 9,754 करोड़ रुपये भेजे.

ईडी ने एक बयान में बताया कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत हाल में बायजूस के सीईओ के दो कारोबारी और एक रिहायशी परिसर समेत कुल तीन परिसरों पर छापे मारे गए. इनमें पंजीकृत कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड का परिसर भी शामिल है. जांच एजेंसी ने बताया कि उसने विभिन्न प्रकार के आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किए हैं. कंपनी की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों का बैंकों से मिलान किया जा रहा है. वहीं, बायजूस के कानूनी मामले देखने वाले दल के एक प्रवक्ता ने कहा कि ईडी की कार्रवाई नियमित जांच है. कंपनी ने एजेंसी के साथ पूरी पारदर्शिता बरती है. उन्होंने बताया कि कंपनी ने मांगी गई सभी जानकारी मुहैया करा दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button