कनाडा के रक्षा मंत्री बोले, भारत के साथ वार्ता जरूरी

ओटावा . कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने भारत और कनाडा से संबंधों में तनाव को देखते हुए आम सहमति बनाने के लिए बातचीत शुरू करने का आग्रह किया है.
ब्लेयर ने कहा कि मैं वास्तव में चाहता हूं कि दोनों देश बातचीत शुरू करें. एक बार जब वे बातचीत शुरू करेंगे तो समाधान जरूर निकलेगा. मुझे पूरा यकीन है कि दोनों फिर से पहले जैसे दोस्त बन जाएंगे. ब्लेयर ने रविवार को सीबीसी न्यूज पर प्रसारित रोज़मेरी बार्टन के इंटरव्यू में कहा कि उन्हें पता है कि राजनयिक विवाद का भारतीय-कनाडाई लोगों पर असर पड़ रहा है. कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने पिछले हफ्ते कनाडा में खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता का आरोप लगाया था. जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव चल रहा है.
भारत में सावधान रहें नागरिक कनाडा ने भारत में अपने नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श को अपडेट किया है. उनसे हाल के घटनाक्रमों के संदर्भ में सतर्क रहने और सावधानी बरतने को कहा है, क्योंकि सोशल मीडिया पर कनाडा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान और कुछ नकारात्मक भावनाएं जारी हैं.
संसद में नाजी समर्थक के सम्मान पर ट्रूडो घिरे
कनाडा के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमंस ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान नाजी सैन्य इकाई की ओर से लड़ाई लड़ने वाले व्यक्ति का सम्मान करने के लिए माफी मांगी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शुक्रवार को निचले सदन को संबोधित किया था. इस दौरान स्पीकर एंथनी रोटा ने जब 98 वर्षीय यारोस्लाव हुंका की ओर ध्यान आकर्षित कराया तो सांसदों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. रोटा ने कहा यहूदी समुदाय के लोगों से माफी मांगना चाहता हूं.