मनोरंजनराष्ट्र

दिलजीत के लाइव कंसर्ट में अचानक से कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने मारी एंट्री… देखे वीडियो

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बड़ा सरप्राइज दे दिया, जिससे वे हैरान रह गए. टोरंटो के रोजर सेंटर में आयोजित हुए दिलजीत के लाइव कंसर्ट के दौरान पीएम ट्रूडो अचानक से उस बीच एंट्री करते हैं. जिसके बाद दिलजीत उन्हे नमस्ते करते हैं, फिर दोनो गले लगते हैं.फिर पीएम ट्रूडो दिलजीत के टीम मेंबर के साथ भी मस्ती करते नजर आए।

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिलजीत ने खुद इसका वीडियो शेयर किया है. जिसमे दिलजीत ने लिखा है, ‘डाइवर्सिटी (विविधता) कनाडा की ताकत है. कनाडा में बन रहे इतिहास को प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो देखने आए. रोजर्स सेंटर में हमने सारे टिकट बेच दिए.

PM ट्रूडो ने भी किया ट्वीट

वहीं, दिलजीत के साथ वाली तस्वीर साझा करते हुए पीएम ट्रूडो ने लिखा की, ‘शो से पूर्व दिलजीत को शुभकामनाएं देने के लिए रोजर्स सेंटर आया. कनाडा एक महान देश है, जहां पर पंजाब का एक लड़का इतिहास बना सकता है और स्टेडियम बेच सकता है. विविधता महज हमारी ताकत नहीं है. यह एक महाशक्ति है.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ? पपीता खाने के क्या है फायदे? UPSC मेंस एग्जाम में इन बातों का रखे ख्याल तुलसी के पास न रखे इन भगवानों की तस्वीर