PoliticalNationalदुनिया

कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का BJP में होगा विलय

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह जल्द ही भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने वाले हैं. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. सूत्रों ने बताया कि अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का जल्द ही बीजेपी में विलय होने वाला है. 89 साल के सिंह अपनी पीठ की सर्जरी के सिलसिले में इस समय लंदन में मौजूद हैं. उनके अगले हफ्ते भारत लौटने की संभावना है. कहा जा रहा है कि भारत लौटने पर सिंह अपनी पार्टी ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ का बीजेपी  में विलय कर सकते हैं. सूत्रों का यहां तक कहना है कि विलय की प्रक्रिया इसी महीने यानी जुलाई में ही पूरी कर ली जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की सर्जरी के बाद रविवार को उनसे बातचीत की थी. मालूम हो कि अमरिंदर सिंह ने पिछले साल कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहा था और अपनी नई पार्टी ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ का गठन किया था. इस साल की शुरुआत में पंजाब विधानसभा के चुनाव में अकाली बदल ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. जबकि बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा के नेतृत्व वाले दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. हालांकि बीजेपी और अकाली दल को इस चुनाव में कोई खास सफलता हासिल नहीं हो पाई और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी बाजी मार ले गई.

बताया जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के तमाम करीबियों और उनके पुराने सहयोगियों को उनकी बेटी और आज-कल कैप्टन अमरिंदर सिंह का पूरा राजनीतिक काम संभाल रही उनकी बेटी जय इंदर कौर ने 19 सितंबर को दिल्ली पहुंचने के लिए बोला है. जहां उन्हें भी बीजेपी की सदस्यता दिलाई जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!