केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने बिहार में 24 ठिकानों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने जॉब के बदले जमीन मामले में ये कार्रवाई की है. सीबीआई ने जिन जगहों पर छापेमारी की है, उनमें RJD एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व आरजेडी एमएलसी सुबोध रॉय, राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और फैयाज अहमद के ठिकाने भी शामिल हैं.
बिहार में RJD नेता यहां सीबीआई की छापेमारी ऐसे वक्त पर हुई, जब बुधवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है. ऐसे में आरजेडी ने इसे बदले की कार्रवाई करार देते हुए केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना साधा है.
वहीं, आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने कहा, यह जानबूझकर किया जा रहा है. इसका कोई मतलब नहीं है. वे यह सोचकर जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करा रहे हैं कि डर के मारे विधायक उनके पक्ष में आ जाएंगे.
राज्यसभा सांसद अशफाक करीफ के घर भी सीबीआई की रेड
इसके अलावा खबर ये भी है कि आरजेडी के राज्यसभा सांसद अशफाक करीफ के घर भी सीबीआई की रेड पड़ी है. शक्ति परीक्षण से पहले सीबीआई की रेड से खलबली मच गई है. इसके अलावा आरजेडी के राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद के घर पर भी जांच एजेंसियों की रेड पड़ी है.
झारखंड में भी 17 लोकेशन पर चल रही छापेमारी
झारखण्ड में 17 लोकेशन पर छापेमारी की जा रही है. ये छापेमारी प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर हो रही है. प्रेम प्रकाश की राजनीतिक गलियारों में काफी पैठ मानी जाती है. माना जाता है कि हर बड़ा टेंडर और आईएएस-आईपीएस के ट्रांसफर और पोस्टिंग में इसका हाथ होता है. ED पहले भी सम्मन देकर इसे बुला चुकी है और पूछताछ कर चुकी है.
ED की टीम रांची के हरमू इलाके पहुंची है और CRPF ने यहां मोर्चा संभाला है. प्रेम प्रकाश का ऑफिस काफी दिनों से बंद है. रांची में 11 लोकेशन पर छापेमारी चल रही है. झारखंड में कुल 17 लोकेशन पर छापेमारी चल रही है. ये मामला अवैध खनन से जुड़ा हुआ है.