
ओडिशा रेल हादसे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. सीबीआई ने ओडिशा के बहानागा बाजार में ट्रेन दुर्घटना से संबंधित मामला दर्ज किया. सीबीआई ने रेल मंत्रालय की सिफारिश, ओडिशा सरकार की सहमति और डीओपीटी (भारत सरकार) के अगले आदेशों पर मामला दर्ज किया है. गौरतलब है कि 2 जून, 2023 को ओडिशा राज्य के बहनागा बाजार में कोरोमंडल एक्सप्रेस, यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी से संबंधित ट्रेन दुर्घटना का मामला सामने आया था.
सीबीआई अधिकारी ने बताया कि एक टीम ने बालासोर पहुंचकर घटनास्थल का दौरा किया है. इस रेल हादसे में अब तक 278 लोगों की मौत हो चुकी है और 1000 से ज्यादा घायल हैं.
सीबीआई टीम ने मंगलवार को सिग्नल रूम और रेल पटरियों का निरीक्षण किया. साथ ही बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे के अधिकारियों से पूछताछ भी की. सीबीआई अधिकारियों के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम ने भी सिग्नल रूप के कर्मचारियों से बात की और उपकरणों के उपयोग और उनके काम करने के तरीकों की जानकारी ली.
सीबीआई हादसे की आपराधिक एंगल से जांच करेगी क्योंकि रेलवे ने इस हादसे के पीछे तोड़फोड़ या बाहरी हस्तक्षेप की आशंका जताई है. इस हादसे के बाद तीन जून को ओडिशा पुलिस ने बालासोर राजकीय रेलवे पुलिस थाने में केस दर्ज किया था. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण ये हादसा हुआ है.