NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में दिनो दिन चौकाने वाले खुलासे होते जा रहे हैं, CBI ने पेपर की चोरी करने वाले से लेकर अभ्यर्थियों तक उसे पहुंचाने और उन्हें रटाने से लेकर इसमें शामिल हुए लगभग हर संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है.इस बीच आज फिर से नीट पेपर लीक मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होगी.
पटना. आज सुप्रीम कोर्ट में नीट पेपर लीक मामले की सुनवाई होगी. लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है की CBI ने पटना एम्स के तीन डाक्टरों को अपने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ करने अपने साथ ले गई है.
तीनों ही 2021 बैच के स्टूडेंट बताये गए हैं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने तीनों के रूम को भी सील कर दिया है,साथ ही उनके लैपटॉप और मोबाइल की भी जब्ती कर ली गई है।
सीबीआई को नीट पेपर लीक मामला हैंडओवर होने के बाद से 25 दिनों में राज्यों से अब तक 42 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. पूरे मामले में अब बस CBI को एक मिसिंग लिंक की तलाश है जो की पेपर ले जाने वाले ट्रक की सूचना जलसाजों तक पहुंचाने के बारे में है.