CG Accident News: स्कूल कैंपस में ब्लास्ट हुआ स्काई बैलून, चपेट में आए 30 से अधिक छात्र
CG Accident News: स्कूल कैंपस में ब्लास्ट हुआ स्काई बैलून

अंबिकापुर। CG Accident News: अंबिकापुर के विवेकानंद विद्या निकेतन स्कूल परिसर में स्काई बैलून फटने से 30 से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कैंपस में नाइट्रोजन गैस से बैलून फुलाया जा रहा था। इस दौरान गैस टंकी फट जाने से गैस भर रहे 3 कर्मचारी और आसपास मौजूद 30 से अधिक छात्र चपेट में आकर झूलस गये। सभी बच्चों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
