CG ACCIDENT : तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने बाइक को सामने से मारी टक्कर, हादसे में दंपति की मौत …

CG ACCIDENT : तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने बाइक को सामने से मारी टक्कर, हादसे में दंपति की मौत ...

कोरबा : भीषण सड़क हादसे की ख़बर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार कटघोरा थाना अंतर्गत चंदनपुर के पास तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मलदा निवासी अहमद हसन और सास गणेशी बाई के साथ बाइक पर सवार होकर मलदा से कटघोरा की तरफ जा रहे थे। तभी सामने से आ रही तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में हमद हसन और उसकी पत्नी गुलशन की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल गणेशी बाई की हालत को देखते हुए जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची कटघोरा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया है।अहमद हसन और गुलशन ने पांच साल पहले लव मैरिज की थी। उनके दो बच्चे भी हैं।

Related Articles

Back to top button