छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंबिलासपुरब्रेकिंग न्यूजराजनीति
CG BIG BREAKING : इस जिले के 100 से अधिक सरपंचों द्व्रारा दिया जाएगा इस्तीफा, यहाँ वजह आई सामने…
CG BIG BREAKING : इस जिले के 100 से अधिक सरपंचों द्व्रारा दिया जाएगा इस्तीफा, यहाँ वजह आई सामने...

बिलासपुर : इस वक़्त की सबसे बड़ी ख़बर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ में चुनावी साल चल रहा है साथ ही आज से विधानसभा सत्र की शुरवात भी हो गई है। इइसी बीच जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के 100 से ज्यादा सरपंच ने सामूहिक इस्तीफा देने का ऐलान किया है। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के सरपंच लामबंद हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार कामकाज को लेकर और स्वीकृत विकासकार्यों को पंचायत के माध्यम से नहीं कराने से सरपंच नाराज हैं। जिसके बाद एक लामबंद होकर कलेक्टर को सामूहिक इस्तीफा सौपने का निर्णय लिया है।