CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में जूनियर डॉक्टर का स्टाइपेंड बढ़ा, अब मिलेगा इतना
CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में जूनियर डॉक्टर का स्टाइपेंड बढ़ा, अब मिलेगा इतना

रायपुर : इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। भूपेश सरकार ने जूनियर डाक्टरों का स्टाइपेंड बढ़ा दिया है। सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के सभी जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर है। जिसका सबसे ज़्यदा असर सबसे ज्यादा असर राजधानी रायपुर सहित सरगुजा, कांकेर, जगदलपुर, रायगढ़ और राजनांदगांव के सरकारी मेडिकल कॉलेज में देखने को मिला। लकिन इसी बीच राज्य सरकार के निर्णय के मुताबिक अब जूनियर डाक्टरों का स्टाइपेंट 3 हजार से लेकर 15 हजार तक बढ़ गया है।
साझा करते हुए संतोष हो रहा कि हमने जूनियर डॉक्टर्स की शिष्यवृत्ति में वृद्धि करने का निर्णय लिया है।
शिष्यवृत्ति की नवीन दर इस प्रकार से होंगी-
पीजी प्रथम वर्ष – 53550 से 67500 प्रति माह
पीजी द्वितीय वर्ष – 56700 से 71450 प्रति माह
पीजी तृतीय वर्ष – 59200 से 74600 प्रति माह…— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 5, 2023