CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में खुला वादों का पिटारा, ‘MV फैक्टर’ के लिए क्या करेगी कांग्रेस और बीजेपी जानिए ?

छत्तीसगढ़ में खुला वादों का पिटारा, 'MV फैक्टर' के लिए क्या करेगी कांग्रेस और बीजेपी जानिए ?

न्यूज़ डेस्क : छत्तीसगढ़ भी चुनाव के लिए तैयार है। वोटरों को लुभाने के लिए राजनीतिक दल लगातार रैली और जनसभाएं कर रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही अपने अपने घोषणा पत्र जनता के सामने रख दिए है। इन घोषणा पत्रों से यह आकलन लगया जा सकता है की इस बार प्रमुख पार्टिया महिला वोटर्स पर ज़्यादा ध्यान दे रही है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 1.02 करोड़ महिला वोटर्स है। छत्तीसगढ़ में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर 15 साल बाद सत्ता में वापसी की थी। 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने विधानसभा की 90 में से 68 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी को 15 सीटें मिली थीं, जबकि अन्य के खाते में 7 सीटें मिलीं।

महिला वर्ग पर किसका कितना ध्यान

कांग्रेस के वादे 

1. महिला स्व सहायता समूहों का कर्ज होगा माफ

2. रसोई गैस सिलेंडर रिफिलिंग पर 500 रुपये की सब्सिडी सीधे बैंक खातों में

3.  प्रदेशभर में 700 नए रीपा का होगा निर्माण

बीजेपी के वादे 

1. रानी दुर्गावती योजना के तहत 500 रुपये में मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

2. हर विवाहित महिला को दिए जाएंगे सालाना 12000 रुपये

महिला वोट बैंक को साधने के लिए दोनों पार्टियों की घोषणा असरदार


पॉलिटिकल एक्सपर्ट की मानें तो दोनों ही पार्टी ने महिलाओं को साधने के लिए बड़ी-बड़ी स्कीम का वादा किया है. कांग्रेस के वादे की बात करें तो छत्तीसगढ़ में 20 हजार से भी ज्यादा महिला समूह एक्टिव हैं जिसमें 10 के आस पास महिलाएं रहती हैं. ये अलग-अलग काम के लिए बैंक से कर्ज लेकर बैठी हैं. ऐसे उनके कर्ज माफी का मुद्दा चुनाव में खास होने वाला है. हालांकि बीजेपी ने भी 12 महीनों विवाहित महिलाओं को 1 हजार रुपये देने का वादा किया है. इस लिहाज से दोनों की स्कीम चुनाव में असरदार है. पर बड़ा सवाल ये है की महिलाएं किसपर भरोसा करें.

 

चुनाव में दो सौ से ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार, Congress का ये नेता सबसे अमीर| Aam Aadmi Patrika

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसमें से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की संपत्ति सबसे अधिक 447 करोड़ ...रुपये से ज्यादा है.[+] Show More
Back to top button