रायगढ़ । जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों में इस दौरान कार्यकर्ता और सहायिका नदारद रही।जिसके बाद अब अनुपस्थित कार्यकर्ता और सहायिका का वेतन काटने का निर्देश जारी हुआ है। कुछ अन्य केंद्रों में भी इसी तरह की कमियां पाई गई,जिन्हे शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी एलआर कच्छप ने बताया है कि निरीक्षण के वक्त बंगलापारा बी में कार्यकर्ता गामिनी विश्वकर्मा और सहायिका एकता सिदार गायब रही थी। इसी तरह आंगनबाड़ी केन्द्र बोईरदादर में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुंती मालाकार नदारद रही, बच्चे भी यहां नहीं थे। एक आंगनबाड़ी सहायिका उत्तरा देवी यादव उपस्थित थीं।इस कारण से संबंधित का मानदेय काटने के आदेश दिए गए है, और कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है।
सेक्टर सुपरवाइजर नेहा अग्रवाल और बोईरदादर क्षेत्र के पर्यवेक्षक प्रभा तिवारी, सुभाषनगर के कार्यकर्ता लक्ष्मी सिंह और सहायिका सावित्री साहा,आंगनबाड़ी सेठी, नगर बी की कार्यकर्ता प्रियंका देवांगन व सहायिका गीता मानिकपुरी को भी इस दौरान केन्द्र संचालन के संबंध में कुछ कमियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया