रायगढ़. रविवार दोपहर शराब के नशे में धुत्त कार चालक ने सड़क किनारे बनी किसान की झोपड़ी में कार घुसा दी. हादसे में अंदर बैठे बुजुर्ग की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक सारंगढ़ कोतवाली के चिखली का लाल्हुराम चौहान (65) किसान था. वह रविवार शाम लगभग 4 बजे सड़क किनारे एक झाला (झोपड़ी) में बैठा था. सड़क से गुजर रही कार सीजी 13-यू 3282 के ड्राइवर ने शराब पी हुई थी. रफ्तार तेज थी, इसलिए ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे झोपड़ी में जा घुसी. लाल्हूराम के सिर, हाथ, पैरे बुरी तरह से चोटिल हुए. सिर में गंभीर चोट के कारण बुजुर्ग की मौत हो गई. दूर बैठे कुछ लोगों ने हादसा देखा. इधर दुर्घटना के बाद ड्राइवर ने ग्रामीणों का शोर सुना और वह कार लेकर फरार हो गया. ग्रामीणों ने कार का नंबर लिखा और लाल्हुराम के परिजन को सूचना दी. मृतक के भतीजे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
698 1 minute read