CG News: गिरफ्तार हुआ यह आदिवासी नेता, भाजपा पर दिए विवादित बयान के चलते हुई कार्रवाई

CG News: गिरफ्तार हुआ यह आदिवासी नेता

मोहला-मानपुर। CG News: आदिवासी नेता सूरजु टेकाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी रत्न सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूरजु टेकाम ने भाजपाइयो को काट डालने वाले भाषण दिया था। जिसके चलते बीती रात उसकी गिरफ्तारी हुई।

tribal leader surju tekam
tribal leader surju tekam

बता दें कि कुछ दिन पहले सूरजु टेकाम ने मानपुर में विवादित भाषण दिया था, जिसमें उसने कहा कि ‘भाजपाइयो को काट डालो, इसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं’। अरेस्ट होने के बाद पुलिस भाजपा नेता बिरझु तारम हत्याकांड को लेकर भी उससे पूछताछ कर सकती है।

Related Articles

Back to top button