चंद्रयान-2 ने रात में विक्रम लैंडर की तस्वीर खींची

नई दिल्ली. चांद पर अभी रात है. ऐसे में हमारे चंद्रयान-3 का विक्रम लैंडर अभी स्लीप मोड में है. इसके बावजूद वह चमक रहा है. चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर से ली गई विक्रम लैंडर की तस्वीर में यह जानकारी सामने आई है. इसरो ने इस तस्वीर को एक्स पर साझा किया है.

चांद के दक्षिणी ध्रुव में पांच सितंबर को रात हो गई थी. यहां चंद्रयान-3 का विक्रम लैंडर मौजूद है. अंधेरे में यह कैसा दिखता है, इसका पता लगाने के लिए उसके ऊपर से चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर को गुजारा गया. ऑर्बिटर में लगे खास कैमरे ने अंधेरे में चंद्रयान-3 के लैंडर की तस्वीर ली है. छह सितंबर को ली गई इस तस्वीर में चांद की सतह नीले, हरे और गहरे काले रंग की दिख रही है. इसके बीच में विक्रम लैंडर पीले रंग की रोशनी में चमकता दिख रहा है.

यह तस्वीर चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर में लगे ड्यूल-फ्रीक्वेंसी सिंथेटिक अपर्चर रडार ने ली है. यह एक खास यंत्र है, जो अंधेरे में हाई रेजोल्यूशन पोलैरीमेट्रिक मोड में तस्वीर लेता है.

Related Articles

Back to top button