चंद्रयान-3 : ISRO से प्रधानमंत्री ने कह दी बड़ी बात, कहा – कुछ स्मृतियां अमर हो जाती हैं. वह पल अमर हो गया.

चंद्रयान-3 : ISRO से प्रधानमंत्री ने कह दी बड़ी बात, कहा - कुछ स्मृतियां अमर हो जाती हैं. वह पल अमर हो गया.

न्यूज़ डेस्क : चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद आज प्रधानमंत्री मोदी ISRO कमांड सेंटर पहुंचे। जहां उन्होंने वैज्ञानिकों से मुलाकात की। इस दौरान वह भावुक भी नज़र आये। आपको बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा पर थे, जहां वो ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन उनका दिल भारत में था और निगाहें इसरो के मिशन चंद्रयान-3 पर लगी थीं। जिसके बाद आज पीएम मोदी बिक्स सम्मेलन में भाग लेने के बाद अब बेंगलुरु पहुंचे हुए हैं।

पीएम मोदी ने दौरान देश और वैज्ञानिकों को सम्बोधित करते हुए कहा की जहा चंद्रयान-3 उतरा वो ‘शिव शक्ति’ प्वाइंट और जहां चंद्रयान-2 उतरा वो ‘तिरंगा’ प्वाइंट कहलाएगा। आगे उन्होंने कहा हम वहां पहुंचे जहां कोई नहीं पहुंचा था. हमने वो किया जो पहले कभी किसी ने नहीं किया। मेरी आंखों के सामने 23 अगस्त का वह दिन, वह एक-एक सेकंड बार-बार घूम रहा है. जब टच डाउन कंफर्म हुआ तो जिस तरह यहां ISRO सेंटर में, पूरे देश में लोग उछल पड़े। वह दृश्य कौन भूल सकता है. कुछ स्मृतियां अमर हो जाती हैं. वह पल अमर हो गया।

पीएम मोदी ने इसरो में वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा, आप नई पीढ़ी के रोल मॉडल हैं, आपकी रिसर्च और वर्षों की मेहनत ने साबित किया है कि आप जो ठान लेते हैं वो करके दिखाते हैं. देश के लोगों का विश्वास आप पर है और विश्वास कमाना छोटी बात नहीं होती है. देश के लोगों का आशीर्वाद आप पर है।

चुनाव में दो सौ से ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार, Congress का ये नेता सबसे अमीर| Aam Aadmi Patrika

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसमें से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की संपत्ति सबसे अधिक 447 करोड़ ...रुपये से ज्यादा है.[+] Show More
Back to top button