छत्तीसगढ़खास खबरट्रेंडिंग न्यूज़
रायपुर के गुलाल कारोबारी से ठगे 1 करोड़ 33 लाख की ठगी

रायपुर. राजधानी रायपुर के गुलाल कारोबारी से 1 करोड़ 33 ठगी का मामला सामने आया है. कारोबारी ने आरोपी की शिकायत खमतराई पुलिस को की है. जहां एफआईआर दर्ज की गई है.
कारोबारी अनुज ने पुलिस को बताया, कि वो गणेशा ग्लोबल गुलाल प्राइवेट लिमिटेड का संचालक है. मेसर्स श्री रामचंद्र एंड संस प्रोपाराईटर तिलक राज लुथरा, राहुल लुथरा ने उनसे गुलाल के आर्डर के नाम पर ठगी की.
आरोपियों ने खुद खरीददारी करने और दूसरे राज्यों के कारोबारी से आर्डर दिलाने का झांसा देकर इन्हें किश्तों में 1 करोड़ 33 लाख का आर्डर दिया, सामान लेने के बाद आरोपियों ने भुगतान नहीं किया. पुलिस के मुताबिक आरोपियों को वे भुगतान के लिए करीब दो साल से घुमा रहे है.
अब पुलिस ने मामले की एफआईआर कर जांच शुरू कर दी है.