बिलासपुर मारपीट के आरोपी का पुलिस हिरासत में सिर फोड़ने वाले एएसआई को एसएसपी पारूल माथुर ने लाइट अटैच कर दिया है.
मामले की सिटी कोतवाली सीएसपी को जांच के निर्देश दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक 24 जुलाई को कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम पौंसरा के शराब भट्ठी में मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तारी देने के लिए थाने बुलाया था. इन्हीं में पौंसरा आवासपारा निवासी चैन सिंह ठाकुर (30) भी शामिल था. थाना पहुंचा तो यहां मौजूद एएसआई गुलाब पटेल ने उससे 10 हजार रुपए की मांग की.
साथ ही अन्य आरोपियों से भी 10-10 हजार रुपए दिलवाने कहा. पैसा नहीं मिलने पर उसने अन्य बड़ी धाराओं में फंसाने की धमकी दी. चैन सिंह ने असमर्थता जताई तो एएसआई ने मारपीट शुरू कर दी. हिरासत में चैन को जोर से लात मारा तो उसका सिर दीवार से जा टकराया.
इससे चैन सिंह का सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया. इसके बाद थाने में मौजूद पुलिसवालों की मदद से उसे सिम्स लाया गया. इस दौरान भी उसे किसी को नहीं बताने की धमकी दी गई. इसके विपरीत चैन सिंह से डॉक्टरों से अपने साथ हुई घटना की जानकारी दे दी. जिला अस्पताल से थाना लाते समय एएसआई ने सिम्स में घटना की जानकारी देने पर चैन सिंह से गाली गलौज की.
पीड़ित चैन सिंह ने इस मामले की शिकायत गुरुवार को आईजी व एसएसपी से की और घटना के संबंध में बताया. एसएसपी ने इसे गंभीरता से लिया और एएसआई गुलाब सिंह पटेल को लाइन अटैच कर दिया.